प्रयागराज से हारी पैराडाईज क्लब, आज क्वार्टर मे भिड़ेंगे दिल्ली और पंजाब
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय मे चल रही अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल मे मेजबान टीम को प्रयागराज के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हलांकि मैच हारने के बावजूद अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम ने जनता के दिल जरूर जीत लिये। रविवार को प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला किया। प्रयागराज के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, वहीं पैराडाइज की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने कई बार उनके सामने समस्या खड़ी की। एक समय तो प्रयागराज के 6 बल्लेबाज महज 66 रनों पर पेवेलियन लौट चुके थे, परंतु सातवें और आठवें विकेट के लिये हुई साझेदारियों की बदौलत टीम 165 रन बनाने मे कामयाब रही। 166 रनो के लक्ष्य को लेकर उतरी पैराडाइज की शुरुआत भी अच्छी रही परंतु प्रयागराज के गेंदबाजों ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उमरिया की पूरी टीम 28 ओवर मे 129 रनों पर ही आउट हो गई। प्रयागराज के गेंदबाज गुलशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर मे 28 रन देकर पांच विकेट लिये। जिन्हे लालवानी हार्डवेयर की ओर से मनीष लालवानी द्वारा स्व. रमेश लालवानी स्मृति मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार 1100 रूपये प्रदान किया गया। मैच मे पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अमित सिंह, देवानंद स्वामी, मानसिंह, पारस खटीक, नीरज चंदानी, जितेंद्र गौतम, राकेश रावत, राजेंद्र कोल, राधेलाल कोल, जीतू बारी, सुजीत सिंह भदोरिया, शंभूदयाल शर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, संतोष खरे, बाबूलाल भिमानिया, जगदीश कोरी सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित थे। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फायनल आज ग्रेटर नोयडा दिल्ली तथा पंजाब के मध्य खेला जायेगा।
मैच हारा पर शानदार खेल से जीत लिया जनता का दिल
Advertisements
Advertisements