16 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री करेंगे शुभारंभ, सीएम ने वीसी के जरिये दी जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश 16 अक्टूबर को ज्ञान का प्रकाश मातृ भाषा हिंदी मे देने वाला देश का पहला राज्य बन जायेगा। यह प्रदेशवासियों के लिए गौरव एवं गर्व का दिवस है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यान्ह 12 बजे लाल परेड मैदान भोपाल से इसका शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिला व राज्य स्तर तक की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर एनआईसी उमरिया मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, प्राचार्य रणविजय प्रताप ंिसह सीबी सोदिया, डीपीसी सुमिता दत्ता आदि उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि आजादी के अमृत काल मे मप्र ने कई क्षेत्रों मे उपलब्धियां अर्जित की हैं। देश के इतिहास मे मातृ भाषा मे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपलब्ध कराने वाला मप्र देश का पहला राज्य बनेगा। यह हमारे लिये गर्व की बात है। पाठ पुस्तकें तैयार कर ली गई है। इतिहास मे 16 अक्टूबर का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि 15 अक्टूबर को भोपाल मे हिंदी प्रेमी सम्मेलन का आयोजन मध्यान्ह 12 बजे से किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे के मध्य सभी शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूलों, महाविद्यालयों, आईटीआई, पालीटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज मे कार्यक्रम आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। सायं को 6.30 बजे मातृभाषा हिंदी के नाम पर एक दीपक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
एक दीपक मातृभाषा के नाम कार्यक्रम आज
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एक दीपक मातृभाषा हिंदी के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज सायं 6.30 बजे गांधी चौक उमरिया मे आयोजित किया गया है। उन्होने समाज के सभी वर्ग के लोगों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसासियों तथा शासकीय सेवकों से कार्यक्रम मे सहभागी बनने की अपील की है।
मेेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी मे देने वाला पहला राज्य बनने जा रहा मध्यप्रदेश
Advertisements
Advertisements