मेरी इमेज बिगाड़ने के लिये करोड़ों बहा रही भाजपा

प्रेस कांफ्रेन्स मे बोले राहुल, कहा-गहलोत और पायलट दोनो हमारे लिए संपत्ति
इंदौर। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानि सोमवार को छठवां दिन है। यात्रा इंदौर से चलकर आज के अपने अंतिम पड़ाव सांवेर के पास तराना पहुंची। मंगलवार सुबह यहीं से यात्रा उज्जैन की ओर बढ़ेगी। राहुल दोपहर में महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद सीधे सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा आज सुबह इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से चली, यात्रा ने वैष्णव कॉलेज में लंच ब्रेक लिया। दोपहर करीब साढ़े ३ बजे यात्रा यहीं से आगे बढ़ी। राहुल गांधी के साथ यात्रा में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर लीडर विवेक तन्खा भी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में थे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान पर उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता हमारे एसेट हैं। मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि राजस्थान में इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राहुल गांधी ने खुद पर हो रहे निजी हमलों के सवाल के जवाब में कहा- भाजपा की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रूपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए और मेरी इमेज बना दी, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो तो निजी हमले होंगे। अगर मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये एक प्रकार से मेरा गुरू है। ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना। लड़ाई क्या है, लड़ाई जो आपके सामने खड़ा है, लड़ाई उसकी सोच को गहराई से समझने की है। मैं धीरे-धीरे आरएसएस और भाजपा की सोच को अच्छे से समझने लगा हूं।
पैसों से खरीदे गए लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए
मीडिया ने राहुल गांधी से सवाल किया – जिन लोगों ने कांग्रेस की सरकार गिराई, क्या उनके लिए दरवाजे खुले हैं। इस सवाल पर राहुल ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश कांग्रेस से सवाल करना चाहिए। बाकी मेरा मानना है कि जो लोग पैसों से खरीदे गए हैं, उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस का एक व्यक्ति मेरा पास आया। उन्होंने कहा- मैं आरएसएस का हूं, मैं आपका स्वागत करता हूं, तो मैंने उनसे कहा आईए। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान के सवाल पर राहुल ने कहा कि ये दोनों नेता हमारी पार्टी के एसेट हैं। मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि किसने क्या कहा, लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देना चाहता हूं कि इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं होगा।
तीन-चार लोगों के हाथ मे हिंदुस्तान का पूरा धन दिया
बेरोजगारी के सवाल पर राहुल ने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है, तीन-चार लोगों के हाथ में हिंदुस्तान का पूरा धन दे दिया है। वे हर क्षेत्र में एकाधिकार करते जा रहे हैं। टेलिकॉम, रिटेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर बाकी सब। इससे स्मॉल स्केल और मीडियम बिजनेस वालों की ग्रोथ रुक गई है। इसलिए जो ग्रोथ पोटेंशियल देते हैं, उस पर ध्यान देना जरूरी है। जो इस देश की नींव है, जो किसान हैं, उन्हें छोड़ दिया है। उनको कोई सहायता नहीं है, उनको बीज, खाद, बीमा कुछ नहीं मिल रहा। आंख मूंदकर निजीकरण हो रहा है। कॉलेज, यूनिर्वसिंटी, हॉस्पिटल, सब जगह। हम चाहते हैं कि स्कूल और अस्पताल सरकार की जिम्मेदारी है। मैन स्कूल और हेल्थ केयर सरकार को देखना चाहिए।
दो युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में २ युवकों ने जयश्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाए। राहुल गांधी रूके और पुलिस से कहा- बुलाओ उन्हें। तब तक दोनों युवक भाग चुके थे। इधर राहुल गांधी इंदौर के रेवती रेंज पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों से मिले।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *