मेन सड़क के बगल मे रखे पत्थर से टकराई कार, चालक गंभीर
बांधवभूमि, शहडोल।
सड़क किनारे रखे पत्थर में टकराने से कार चालक गंभीर घायल हुआ है, सड़क से कुछ फीट की दूरी पर एक बड़ा पत्थर रखा था कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई और पलट गई। कार में सवार चालक गंभीर घायल हुआ है।जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के चकोडीया गांव जाने वाले मार्ग में यह हादसा हुआ है, मंगलवार की दोपहर कार क्रमांक सीजी ०७ द्व ६२८० अनूपपुर जिले के कोतमा से शहडोल आ रही थी तभी चकोडीया गांव के समीप सड़क से कुछ दूरी पर एक बड़ा पत्थर रखा था सामने से आ रहे वाहनों को साइड देते समय कार चालक अपनी कार को पत्थर के समीप ले गया उसी दौरान तेज रफ्तार कार पत्थर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार चालक की जान बच गई है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को कार के बाहर निकाला गया और डायल हंड्रेड पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है जहां कार चालक का उपचार चल रहा है।
आकाशीय बिजली की चपेट मे आई एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौके पर मौत हो गई तो दूसरी गंभीर घायल है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोमवार की शाम अचानक मौसम में बदला हुआ और तेज गरज लपक के साथ बूंदाबांदी भी हुई, उसी दौरान सोहागपुर थाना क्षेत्र के ङ्क्षसदूरी भररी गांव में खेत में काम कर रही दो महिलाओं के समीप ही आकाशी बिजली गिर गई खेत में काम कर रही जुग्गी बाई पति मिलन बैगा उम्र ६० वर्ष की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं ५७ वर्षीय महिला गंभीर घायल हुई है। आकाशीय बिजली गिरने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ५७ वर्षीय महिला का इलाज शुरू हो गया है। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जुग्गी बाई की मौत के बाद मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।