स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर की कार्यवाही
शहडोल/सोनू खान । गुरुवार को जैतपुर थाना क्षेत्र के साखी बिरोडी में स्वास्थ्य विभाग ने दबिश देकर मेडिकल स्टोर से कुछ खुली इंजेक्शन व दवाइयां जप्त की है। डॉक्टर सचिन कारखुर ने बताया कि मेडिकल की आड़ में इलाज चल रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर टीम पहुंची और छापामार कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोनी यहां मेडिकल दुकान की आड़ में लोगों का इलाज कर रहा था। गुरुवार को ही गोहपारू स्थित बंगाली चिकित्सक जीपी सम्मददार के यहां टीम ने दबिश दी। जहां अवैधानिक रूप से क्लीनिक का संचालन नीम हकीम द्वारा किया जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान यहां से 10 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नोडल ऑफिसर डॉक्टर सचिन कारखुर, जिला रोजोपचार अधिकारी सूरज मौर्य, विक्रम, रियाज एवम विक्रम सिंह शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements