बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप स्थापित नवीन अमृत फार्मेसी का उद्घाटन सोमवार को कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा किया गया। विदित हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमृत फार्मेसी के माध्यम सभी दवाओं, प्रत्यारोपण, सर्जिकल, डिस्पोजेबल को अत्यधिक सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने और सुलभ बनाने का प्रयास है। जिसके बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे स्थापित हो जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ साथ नगर के अन्य रहवासी जेनेरिक और जीवन रक्षक ब्रांडेड दवाएं उचित दाम में सुगमता से अमृत फार्मेसी से प्राप्त कर सकेंगे। अमृत फार्मेसी का स्वामित्व और संचालन भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर द्वारा किया जाता है । शुभारम्भ अवसर पर डॉ. मिलिन्द शिरालकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, डॉ नागेन्द्र सिंह अस्पताल अधीक्षक, डॉ विकांत कबीरपंथी उप अस्पताल अधीक्षक समेत कई विभागाध्क्ष अस्पताल प्रबंधन अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं मरीजो के परिजन भी उपस्थित रहे
मेडिकल कॉलेज मे अब उपलब्ध होंगी कम कीमत मे दवाईया, अमृत फार्मेसी का हुआ शुभारंभ
Advertisements
Advertisements