कमिश्नर ने शिशु वार्ड़ की तैयारियों का लिया जायजा
शहडोल। मेडिकल काॅलेज शहडोल मेें शीघ्र ही गहन शिशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ होगा, जहां शिशुओं की माताओं के रहने की व्यवस्था होगी। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने आज मेडिकल काॅलेज शहडोल में गहन शिशु चिकित्सा इकाई़ का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश अधिकारियो को दिए कि कमियों की पूर्ति शीघ्र कराई जाये। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान शिशु चिकित्सा इकाई में बेबीवार्मर एवं वेंटिलेटर्स का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर ने गहन शिशु चिकित्सा इकाई में पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान गहन शिशु चिकित्सा वार्ड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनीष सिंह ने बताया कि, मेडिकल काॅलेज के गहन शिशु चिकित्सा इकाई में शिशुओ का उपचार अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणो से करने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि गहन शिशु चिकित्सा इकाई में वंेटिलेटर सहित 10 वार्मर उपलब्ध है एवं अन्य नर्साेें व स्टाफ का प्रशिक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने गहन शिशु चिकित्सा इकाईक को प्रारंभ करने से पूर्व टेस्टिंग की जाए। इस दौरान कमिश्नर ने शिशुओ की माताओं के ठहरने के लिये बनाए गए कक्षो का भी निरीक्षण किया।
Advertisements
Advertisements
This website was… How does one say it? Appropriate!! Ultimately I have discovered something which assisted me. Many thanks! sasilu.se/map17.php uv lampa 36w naglar