रेमेडीशिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी मामले में हुई कार्यवाही
शहडोल/। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के निर्देश पर मेडिकल काॅलेज शहडोल में रेमेेडीशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में संलिप्त मेडिकल काॅलेज के 3 कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। मेडिकल काॅलेज शहडोल के डीन डाॅ0 शिरालकर ने तदाशय के आदेश आज कर दिए गए। डीन मेडिकल काॅलेज द्वारा जारी आदेश में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के कोविड वार्ड में पदस्थ लैब ट्रेक्नीशियन एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत उज्जवल द्विवेदी, स्टाफ नर्स एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत सुश्री सुषमा साहू, लैब आटेन्डेंट दीपक गुप्ता आउटसोर्स (यूडीएस) में कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से कार्यशील होगा।
ब्लैक लिस्ट करने लिखेंगे पत्र
कमिश्नर शहडोल संभाग ने बताया कि कोविड केयर वार्ड में कार्यरत स्टाफ नर्स के नर्सिंग की डिग्री के पंजीयन को निरस्त करने और ब्लैक लिस्टेड करने के लिए मध्य प्रदेश नर्सिंग कौसिल को पत्र लिया जाएगा। इसी प्रकार लैब ट्रैक्निशियन और लैब अटैण्डेंट के पंजीयन को निरस्त करने के लिए मध्य प्रदेश पैरामेडिकल कौंसिल को भी पत्र लिखा जाएगा।
Advertisements
Advertisements