मेडिकल कालेज हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा द्वारा कोविड-19 की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल की अवस्थाएं सुचारू से संचालित करने के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे स्थापित कोविड-19 सेंटर से संबंधित सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं अन्य व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण हेतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर जिला शहडोल को आगामी आदेश तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल मे स्थापित कोविड-19 सेंटर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
लक्षण दिखते ही करायें जांच:कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने मे दिक्कत आदि लक्षण दिखते ही अपनी जांच करायें। सांथ ही वे मॉस्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। उन्होने कहा कि प्रारंभिक लक्षण दिखते ही बुजुर्ग एवं उच्च जोखिम वाले व्यक्ति तुरंत चिन्हित फीवर क्लीनिक मे अपना इलाज करायें, यह त्वरित निर्णय उनकी जान के जोखिम को कम करता है और कई बार यह जीवनदायक होता है।
रोको टोको के तहत एसडीएम एवं पुलिस ने की कार्यवाही
उमरिया। तेजी से बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए मानपुर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल एवं तहसीलदार अनुराग सिह मरावी के मार्गदर्शन मे मानपुर पुलिस द्वारा सडको पर बेवजह घूम रहे लोगो पर कार्यवाही की। मानपुर टीआई वर्षा पटेल के नेतृत्व मे एएसआई रसिया साकेत, आदर्श सिंह बघेल, लाल बिहारी, विनय साहू, अजय जाटव, आई जे किरकेटटा ने अस्थायी बस स्टैंड के पास बिना मास्क एवं बिना नम्बर की गाडिय़ों मे बेवजह घूम रहे लोगो से रोको टोको के तहत पूछताछ कर कार्यवाही की। मानपुर एस डीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार अनुराग सिह मरावी एवं मानपुर टीआई वर्षा पटेल के द्वारा एलाउंस मेन्ट के द्वारा भी लोगो से बिना मास्क के बेवजह मार्केट मे नही घूमनें, भीड़भाड़ वाली जगह मे नही जाने, बिना काम के घर से न निकलने, मास्क लगाने की अपील की जा रही है।