शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह व नड्डा भी रहे मौजूद
शिलांग। मेघालय में कोनराड संगमा ने सात मार्च को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। मेघालय की सियासी पिच पर उन्होंने इस बार दमदार पारी खेली और लगातार दूसरी बार सीएम पद की कुर्सी हासिल की। शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुछ केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति रही। मेघालय को नए मुख्यमंत्री के साथ ही उनके मंत्रि परिषद का शपथ ग्रहण भी हुआ है। कोनराड संगमा ने कहा कि एनपीपी को 8 और 11 विधायकों वाले सहयोगी दल यूडीपी को दो, भाजपा और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक मंत्री पद मिलेगा। मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे आए हैं, यानी कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी को 26 सीटें मिली हैं, लेकिन अब भी सरकार गठन से वह चार कदम दूर थी, जिसके बाद एनपीपी ने अन्य पार्टियों से समर्थन लेकर सरकार का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि कोनराड संगमा सबसे पहले वर्ष 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, जब एनपीपी 19 सीटों को जीतने में कामयाब रही थी। कोरनाड संगमा ने भाजपा और अन्य दलों के साथ ही मिलकर तब भी सरकार का गठन किया था। हालांकि, इस वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में एनपीपी अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी और सबड़े बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।