बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि 132/33 केवी, 40 एमवी, एक्समर मेक इमको ऐट 220 केवी एमपीपीटीसीएल बिरसिंहपुर पाली के अत्यावश्यक प्रीे मानसून मेटीनेंस कार्य के चलते वितरण केंद्र के उपकेद्रों पर विद्युत आपूर्ति आज रविवार प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 33 केवी एसईसीएल.फस्र्ट एवं एसईसीएल सेकेण्ड फीडर, 33 केवी एसेंट हाइडो फीडर मे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
मेंटीनेन्स कार्य के चलते आज बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
Advertisements
Advertisements