मेंटीनेन्स कार्य के चलते आज बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि 132/33 केवी, 40 एमवी, एक्समर मेक इमको ऐट 220 केवी एमपीपीटीसीएल बिरसिंहपुर पाली के अत्यावश्यक प्रीे मानसून मेटीनेंस कार्य के चलते वितरण केंद्र के उपकेद्रों पर विद्युत आपूर्ति आज रविवार प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 33 केवी एसईसीएल.फस्र्ट एवं एसईसीएल सेकेण्ड फीडर, 33 केवी एसेंट हाइडो फीडर मे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *