शहडोल । जिला चिकित्सालय में लगभग 35 से 40 वर्षीय अज्ञात युवक की बीती रात मौत होना बताया गया है, सूत्रों पर यकीन करें तो, उक्त युवक को घायल अवस्था में अज्ञात टैक्सी चालको ने बीते दिवस बुधवार को चिकित्सालय में भर्ती कराया था, बुधवार की रात उसकी मौत होने की खबर है। अज्ञात युवक के शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगे चोटों के निशान उसकी हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन युवक का नाम व पता न तो, अस्पताल प्रबंधन को मालूम है और न ही भर्ती कर वापस जाने वाले लोगों की ही कोई खबर है। युवक शरीर से हष्टपुष्ट व पहनावे से संभ्रांत परिवार का लग रहा है। बहरहाल शिनाख्त न होने के कारण जिला चिकित्सालय प्रबंधन अज्ञात में मामला दर्ज कर संभवत: उसके अंतिम संस्कार के व्यवस्थाओं में जुटी हुई है।
Advertisements
Advertisements