मुसीबत से बचना है तो लगवायें टीका

मुसीबत से बचना है तो लगवायें टीका
कलेक्टर की जिलेवासियों से अपील, 21 के महाअभियान मे शामिल हों
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से 21 जून को आयोजित वैक्सीनेशन अभियान मे अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी ने देखा है कि कोरोना ने किस तरह पूरे देश के सांथ जिले मे भी कहर बरपाया है। इस महामारी की वजह से रोजगार, नौकरी, व्यापार सब कुछ चौपट हो जाता है। जिससे गरीब, श्रमिक और आम आदमी को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। अपने व परिजनो के जान-माल और रोजमर्रा की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिये जरूरी है कि हर नागरिक टीका लगवायें।
तीसरी लहर का जोखिम

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है। विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर के आने की चेतावनी दे रहे हैं। इससे बचना है तो सभी को वैक्सीन के दो डोज लगवाने ही होंगे। उन्होने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों से कहा है कि 21 जून को आयोजित टीकाकरण महाअभियान का लाभ उठा कर वैक्सीनेशन करायें, ताकि आपका परिवार और समाज सुरक्षित रह सके।
बूथ लेवल तक तैनात अधिकारी
21 जून 2021 को आयोजित टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों मे बूथ लेबल तक अधिकारियों को तैनात किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त बीएलओ शासन के निर्देशानुसार इस अभियान को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र व वार्ड की मतदाता सूची के आधार पर 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को नजदीकी वैक्सीनेशन केंन्द्रो मे टीके का प्रथम व द्वितीय डोज लेने हेतु प्रेरित करें।
रात तक आ जायेगी खेप
जिले मे अब तक 90 हजार डोज टीके लगाये जा चुके हैं। इनमे कुछ लोगों को दूसरा डोज जबकि अधिकांश को अभी पहला डोज ही लगा है। सूत्रों के मुताबिक विभाग के पास शनिवार शाम तक सिर्फ 1100 डोज कोवैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध था। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीपी शाक्य ने बताया कि देर रात कोविशील्ड वैक्सीन के 8000 डोज पहुंच जायेंगे। जिसकी वजह से महाअभियान मे टीकों की कमी नहीं होगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *