मुसाफिरों पर किया घातक हमला

मुसाफिरों पर किया घातक हमला
निगहरी के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच मे जुटी पुलिस
उमरिया। जिला मुख्यालय से शहपुरा जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को बदमाशोंं द्वारा एक वाहन मे कटनी की ओर यात्रा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना मे दो मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि करीब 5 लोग वाहन क्रमांक यूपी 70 ईआर 4390 पर सवार हो कर उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद से कटनी जा रहे थे। रास्ते डिंडौरी के एक परिचित राजकिशोर यादव भी उनके सांथ हो लिये। कौशांबी यूपी निवासी हिमांशु मिश्रा ने बताया कि वे सभी निगहरी के पास जंगल मे निस्तार हेतु रुके थे। तभी 15-16 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस वारदात मे हंसराज पिता अमरनाथ और जितेन्द्र निवासी भगवानपुर जिला कौशंबी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। जिन्हे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
पैसे और मोबाईल भी छीने
फरियादियों ने पुलिस को बताया है कि उनके पास कुछ रकम थी, जो वे इलाहाबाद से लेकर आये थे। आरोप है कि बदमाशों ने मारपीट कर इन लोगों से करीब एक लाख रूपये नगद तथा सभी के मोबाईल भी लूट लिये।
पहले भी हुई है घटनायें
इस मामले मे कितनी सच्चाई है, उसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा, परंतु विगत कुछ वर्षो से डिंडौरी जिले से सटा यह क्षेत्र इसी तरह की गतिविधियों के लिये चर्चित रहा है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मण्डला और जबलपुर आदि को जाने के लिये अत्यंत सुविधाजनक माना जाता है। इससे बड़ी संख्या मे लोग आवागमन करते हैं, परंतु सुनसान होने की वजह यह उतना ही खतरनाक भी है। इसी का फायदा उठा कर बदमाश मारपीट व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
जांच कर रही पुलिस
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम निगहरी के पास यात्रियों के सांथ मारपीट व लूटपाट की घटना प्रकाश मे आई है। अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले के सभी तथ्यों की विवेचना कर रही है। जल्दी ही पूरी सच्चाई उजागर की जायेगी।
श्रीमती रेखा सिंह
प्रभारी पुलिस अधीक्षक, उमरिया

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *