मुरैना/बैतूल । मध्य प्रदेश के मुरैना व बैतूल जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई। एक महिला घायल हुई है।अधिकारियों ने बताया कि मुरैना जिले के अंबाह में पोरसा चौराहे पर एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई। अंबाह थाने के प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। दोपहर में क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। तब ये तीनों लोग एक झोपड़ी में बैठे थे, तभी बिजली गिर गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक स्टोन बिक्री के कारोबार से जुड़े थे। कुछ कबूतरों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। उधर, बैतूल आमला ब्लॉक के बोचानवाड़ी गांव में भी बिजली गिरने की घटना हुई। यह गांव बैतूल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है। यहां दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। ये तीनों भारी वर्षा में घिर गए थे और उसी दौरान बिजली गिर गई। बीएमओ अशोक नरवारे ने बताया कि घायल महिला का इलाज जारी है।
मुरैना और बैतूल में भारी बारिश, बिजली गिरने से पांच की मौत, एक महिला घायल
Advertisements
Advertisements