बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र की घुनघुटी थाना चौकी पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन कर रहे एक वाहन को जप्त किया है। बताया जाता है कि गश्ती के दौरान पुलिस द्वारा छोटा हाथी को रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसमे ग्राम ओदरी स्थित मुरना नदी से सटे क्षेत्र से उत्खनन कर निकाला गया कोयला लदा हुआ था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक रामकुमार पिता इंद्रभान सिंह 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इस दौरान ग्राम ओदरी निवासी मोटर मालिक राय सिंह पिता जवाहर सिंह 36 अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फ रार हो गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर क्षेत्र को मशीन की मदद से पाट दिया गया था। इसके बावजूद कोल माफियाओं ने फिर से क्षेत्र मे अपनी गतिविधियां शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस इलाके मे बड़े पैमाने पर कोयला सतह पर ही मौजूद है, जिसकी वजह से धंधेबाज आसानी से उसे निकाल कर ईट भट्टा, होटल तथा ढाबों मे खपा रहे हैं। इससे उन्हे मोटी कमाई होती है। विगत दिनो मे कई वाहनो को कोयला परिवहन करते पकड़ा गया है।
मुरना नदी क्षेत्र मे हो रही कोयले की खुदाई
Advertisements
Advertisements