मुड़ना नाला के पास मिला बाघ का शव, जांच में जुटा अमला

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बलवाई बीट में बाघ का शव मिलने से वन महकमा सकते में आ गया है। बाघ मौत संदेहास्पद बताई जा रही है। बाघ की मौत की खबर लगते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं । साथ ही डॉग स्कॉट को मौके पर बुलाया गया है।वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह बाजवा से इस मामले में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाघ की मौत संदेहास्पद है। डॉग स्कॉट को बुलाया गया है मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है । तो वहीं जानकारी के अनुसार मुड़ना नाला के पास टाइगर का शव मिला है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया है। हालांकि बाघ की मौत का सही कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। बहरहाल आए दिन बाघ की मौत का मामला सामने आने कर बाद वन अमले के ऊपर सवालिया निशान खड़े होने लगे है। वही बाघ के मौत मामले मे वन विभाग ने चार संदेहिओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द से जल्द बाघ के मौत मामले में खुलासा किया जाएगा।
दहशत में ज़िंदगी रिहायसी क्षेत्र में घुसा भालू , लोगो ने गांव ने खदेड़ा
शहडोल। जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र के गाड़ाघाट में भालू के आंतक से लोग परेशान है। आए दिन रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक है, जिससे लोग दहशत में है। जैतपुर वन परीक्षेत्र के गड़ाघाट में शनिवार की शाम रिहायशी क्षेत्र में एक भालू घुस आया था । वही गांव के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की नजर जंगली भालू पर पड़ी जिसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी काफी समय गुजर गया लेकिन वन विभाग मौके से नदारद रहा स्थानीय लोगों को डर था कि भालू लोगों के घर में घुसकर उत्पात ना मचाने लगे जिससे लोगों ने इकट्ठा होकर हल्ला करते हुए भालू को गांव से दूर जंगल भगा दिया है। कुछ दिन पहले ही भालू अपने परिवार के साथ जैतपुर के जंगलों में निकला था।  जैतपुर क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है। मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ की सीमा में लगे गांव में बाघ भी कुछ  दिन पूर्व ही देखा गया है । वन विभाग लगातार अलर्ट है लेकिन शनिवार को रिहायशी क्षेत्र में भालू घुसने की खबर जब वन विभाग को स्थानीय लोगों ने दी समय गुजरता गया लेकिन वन विभाग नदारद रहा है। भालू को भगाने के लिए लोग इकट्ठा हुए और भालू को गांव से भगा दिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *