उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने सलैया 5 का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत की महिलाओ ने पुष्प और रोली लगाकर स्वागत किया इसके उपरांत सुखीना दीदी के बाड़ी मे पौधरोपण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सीईओ जिला पंचायत ने समूह की महिलाओं से फलदार पौधरोपण करके अधिक से अधिक आय अर्जित करने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि अनउपजाऊ जमीन मे औषधीय खेती और सुगंधित खेती मनरेगा योजना से करके अपनी अर्थिक स्थिति में बदलाव लाया जा सका है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को ग्राम मे स्वच्छता के मुख्य घटकों व्यक्गित शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ठोस एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रबंधक एवं तकनीकीयो के बारे में समग्र जानकारी प्रदान की गई। बांका पंचायत मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का अवलोकन किया गया और समूह सम्मेलन माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन कार्यक्रम को समूह सदस्यों और ग्रामीणों के बीच अनुश्रवण किया गया।
वाहन मालिकों की बैठक 22 सितंबर को
उमरिया। जिले के विकासखण्ड पाली अतर्गत संचालित शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय बन्नौदा, विकासखण्ड करकेली अंतर्गत संचालित शा.माडल उ.मा.वि. करकेली तथा विकासखण्ड मानपुर अंतर्गत संचालित शा उत्कृष्ट उ.मा. वि. मानपुर विद्यालय जिन्हे शासन द्वारा सीएम राइज विद्यालय हेतु चयन किया गया है। इन विद्यालयों के15 किलोमीटर की परिधि मे आने वाले अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके ग्राम से विद्यालय तक लाने तथा पहुचाने हेतु वाहनो की व्यवस्था की जानी है। वाहनो की व्यवस्था हेतु उमरिया जिले के छोटे वाहन मालिक (बुलेरो, मैजिक, वैन आदि) तथा बस मालिकों की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे दिनांक 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे अयोजित की गई है।