मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी, कहा-सेवा मे होगा विस्तार

प्रदेश का विकास मेरी जिंदगी का मिशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी, कहा-सेवा मे होगा विस्तार

बांधवभूमि, सोनू खान

मध्यप्रदेश, शहडोल
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को नगर के रेलवे स्टेशन से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, अमिता चपरा, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, रेलवे विभाग के डीआरएम प्रवीण पाण्डेय, एआरएम प्रसन्ना लोध, कमल प्रताप सिंह, नरेन्द्र मरावी, रामदास पुरी, पूर्व विधायक प्रमिला सिंह, श्रीमती उर्मिला कटारे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अपने उद्बोधन मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश का विकास मेरी जिंदगी का मिशन है। शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस के माध्यम से जनजातीय बाहुल्य जिला शहडोल सीधे नागपुर से जुड़ रहा है। इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। इससे रेल सेवा के सांथ व्यापार मे भी विस्तार होगा। सीएम ने इस सौगात के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए शहडोल की जनता को बधाई प्रेषित की।

एयरपोर्ट की घोषणा
इस मौके पर सीएम ने शहडोल मे एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होने बताया कि इसके लिए भूमि चिन्हित तथा आवंटित कराई जा रही है। एयरपोर्ट की सुविधा होने पर जिले मे बड़े कल कारखाने स्थापित होंगे जिससे जिले का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि शहडोल के विकास हेतु जो वादे किये उन्हे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने की कोशिश की है। संभाग मे मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी इत्यादि खोले जा चुके हें। अपने संबोधन मे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश मे सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तापूर्वक जानकारी दी।

पूरी हुई बहुप्रतीक्षित मांग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहडोल स्टेशन से नागपुर ट्रेन का उद्घाटन करने के सांथ ही क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई। गाड़ी संख्या 11201/11202 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का दैनिक परिचालन शहडोल एवं नागपुर के मध्य होगा। नई ट्रेन उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं सौसर स्टेशनो पर रूकेगी। गौरतलब है कि संभाग की जनता वर्षो से नागपुर के लिये सीधी रेल सेवा की मांग कर रही थी। कुछ दिनो पहले एक ट्रेन की घोषणा रेलवे द्वारा की गई थी। साप्ताहिक ट्रेन के सांथ ही आवागमन का समय अनुचित होने से लोगों ने इस पर नाखुशी जाहिर की थी।

संचालन और टाईम टेबल पर संशय
नई ट्रेन को लेकर अभी भी कई तरह के संशय बरकरार है। हलांकि मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन कर दिया गया है, पर दोनो ओर से ट्रेन नियमित रूप से कब चलेगी, यह स्पष्ट नहीं है। नागरिक इसके समय को भी असुविधाजनक मान रहे हैं। उनका कहना है कि अधिकांशत: लोग इलाज के लिये नागपुर जाते हैं। नई ट्रेन दिन मे रवाना होकर रात को नागपुर पहुंचेगी। वापसी मे भी कमोबेश यही टाईम रहेगा। इससे पूरा दिन तो सफर मे चला जायेगा और इलाज के लिये उन्हे दूसरा दिन खोटी करना होगा। यात्रियों की मांग है कि ट्रेन दोनो ओर से रात करीब 8 या 9 बजे रवाना हो, जिससे उपचार और जांच करा कर लोग उसी दिन वापस लौट सकें।

हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत
इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमुई हेलीपैड पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। यहीं पर सीएम ने पौधरोपण भी किया। अपने शहडोल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 72 लाख किसानों को 1560 करोड़ की सम्मान निधि जारी की गई। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा के 30 लाख दावों की1058 करोड़ राशि सिंगल क्लिक के जरिये अंतरित की। इसके अलावा सीएम ने 4 लाख 30 हजार पट्टों के वितरण का उद्घाटन, 1 हजार 117 करोड़ से अधिक के 127 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन करने के सांथ ही सतना आदि जिलों के कई विकास कार्यो का शुभारंभ भी किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *