बांधवभूमि, उमरिया।
सुबह हो या शाम धुएं के बीच मे ही जीवन बीतता था। बच्चों का नाश्ता पति का भोजन, शाम हुई तो फिर भोजन बस यही चिंता हमेशा बनी रहती थी। लकड़ी कण्डे से भोजन बनानें के कारण धुएं से आंखो की रोशनी तथा अन्य बीमारियां पकडऩे लगी थी। लगता था कब ऐसा दिन आएगा जब अन्य महिलाओं की तरह हमें भी धुएं से मुक्ति मिल जाएगी। बरसात के दिनों में तो गीली लकडिय़ों से भोजन बनाना दूभर हो जाता था। बिरसिंहपुर पाली के वार्ड क्रमांक 10 निवासी गुड़िय़ा गुप्ता पति प्रेम शंकर गुप्ता ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि कई बार पारिवारिक कलह भी होती थी। कम इनकम होने के कारण गैस कनेक्शन नही ले पा रहे थे। प्रदेष शासन के द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में अंतरित की गई एक हजार रूपये की राशि से गैस सिलेण्डर ले लिया है , जिससे अब धुएं से मुक्ति मिल गई है एवं खाना भी समय पर बन रहा है। अब परिवार के लोग भी खुश रहने लगे है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है कि उन्होंने हमें धुएं से मुक्ति दिला दी है ।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि से गुडिय़ा ने खरीदा गैस सिलेण्डर
Advertisements
Advertisements