मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत भरे गये 55209 आवेदन

बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने, हितग्राहियों के बैंक मे खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है। यह अभियान अब जन अभियान का स्वरूप लेता जा रहा है। जिले मे लक्ष्य का 50 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरे जा चुके है। जिले मे 5 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 55209 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली मे 20820, मानपुर मे 16776, पाली मे 6608, नगर पालिका परिषद पाली में 2048, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 3203, नगर परिषद चंदिया मे 1871, मानपुर मे 2101 तथा नौरोजाबाद मे 1782 आवेदन पत्र भरे जा चुके है। इसी तरह 5 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 4167 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे 1495, जनपद पंचायत मानपुर मे 1539, जनपद पंचायत पाली मे 581, नगर पालिका परिषद पाली मे 121, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 135, नगर परिषद चंदिया मे 91, नगर परिषद मानपुर मे 116 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 89 आवेदन पत्र भरे गये।

मेंटीनेंन्स के चलते प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बांधवभूमि, उमरिया
कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविकलि ने बताया कि प्री मानसून मेंटीनेंस हेतु अत्यावश्यक कार्य करने के लिए विभिन्न फीडरों मे विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि 8 एवं 9 अप्रैल को 33 केवी चंदिया 1 एवं चंदिया 2 फीडर मे, 10 एवं 11 अप्रैल को 33 केवी मानपुर फीडर मे, 12 अप्रैल को 33 केवी फीडर उमरिया तथा 13 अप्रैल को 33 केवी पिपरिया फीडर मे विद्युत प्रवाह प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई बढ़ाई जा सकती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *