बांधवभूमि, उमरिया।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास हेतु महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बैच-2 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत हर विकासखंड मे 15 और प्रदेश भर मे 4695 युवाओं का चयन किया जायेगा। जिसमे से 45 इंटर्न सीएम जन सेवा मित्रों का चयन उमरिया जिले के लिए किया जायेगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पिछले 2 वर्षो मे, न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 2 जुलाई 2023 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/uiintr/apply द्वारा आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे जिले से 45 युवाओं का किया जाएगा चयन
Advertisements
Advertisements