मुख्यमंत्री ने किया जलाभिषेक अभियान का शुभारंभ
देखा गया कार्यक्रम का लाईव प्रसारण, जिले मे बनेंगे 100 अमृत सरोवर
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस ग्राम कहूला जिला रायसेन से जलाभिषेक अभियान का शुभारंभ किया। सीएम के कार्यक्रम एवं उद्बोधन का लाईव प्रसारण जिले मे ग्राम पंचायत स्तर तक देखा एवं सुना गया। इस दौरान जिला मुख्यालय मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित जल अभिषेक अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जल अभिषेक अभियान के तहत बनाये जाने वाले अमृत सरोवर हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट मे आयोजित समय सीमा बैठक को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर 100 अमृत सरोवरों का निर्माध किया जाना हैं। तालाबों के निर्माण के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जाय। सांथ ही कैचमेंट एरिया के अवरोध हटाए जांय, जिससे संरचनाओं मे अधिक से अधिक जल संग्रहित हो सके। कलेक्टर ने जिले मे निर्माण कार्य से जुड़े संविदाकारों से भी तालाब निर्माण मे सहयोग देने की बात कही। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, कार्यपालन ंयंत्री जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एमपीआरडीसी, एसईसीएल, उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी वन, नेशनल पार्क तथा वन विकास निगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पुष्कर धरोहर के तहत होंगे कार्य:इला तिवारी
बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि पुष्कर धरोहर योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार तथा उपयुक्त स्थलों पर जल संरक्षण से संबंधित संरचनाएं यथा कंटूर रेंच, खेत तालाब, चेक डेम, स्टॉप डेम, कलकुलेशन तालाब , रिचार्ज शाप्ट, नदी पुर्नजीवन आदि के कार्य किए जायेंगे। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग सहित निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थलों का चयन कर डीपीआर तैयार करनें के निर्देश दिए है।
विधायक शिवनारायण ने किया भूमि पूजन
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मजमानीकला के ग्राम मगधरा मे अमृत सरोवर का भूमिपूजन किया तथा ग्रामीणों के साथ जल यात्रा मे भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल से जीवन है। इसे ध्यान मे रखते हुए हर स्तर पर जल का संरक्षण करना होगा। इसके अलावा कई स्थानो पर जल यात्राओं का आयोजन किया गया।