मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्णय स्वागतयोग्य: दिलीप
बांधवभूमि न्यूज,
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लिये गये निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि मुख्य्मंत्री द्वारा जिस तीव्रता और समर्पण भाव के सांथ कार्य कर रहे हैं, उससे मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाईयां तय करेगा। उनकी कार्यशैली सज्जनो का संरक्षण एवं दुर्जनो मे भय पैदा करने वाली है। ऐसे अधिकारी जो अपने आपको जनता व कानून से ऊपर समझते थे, उन पर नकेल कसने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे चल रही गरीब कल्याण की योजनाओं को पूरा करने के लिये सीएम कृत संकल्पित हैं। खुले मे तथा मंदिर के आसपास मांस विक्रय पर प्रतिबंध के निर्णय का चहुंओर स्वागत हुआ है। चुनावी वादों को पूर्ण करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के सांथ मुख्यमंत्री श्री यादव द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3000 से बढ़ा कर 4000 प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। महज 15 दिनो मे 1000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की पदोन्नति, सभी जिलों मे साइबर थाने शुरू करने और जिलों के सीमाओं का पुर्ननिर्धारण जैसे कदमो ने उनके इरादों को साफ कर दिया है।