बांधवभूमि, नौरोजाबाद
मुख्य्मंत्री जन सेवा अभियान नगर पंचायत द्वारा खोदरगवां मे एक शिविर का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य तथा नपाध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनीष सिंह, राममिलन यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला, झाला नरेश पटेल, राजेश यादव, शैलू सिंह बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर मे प्रधानमंत्री आवास योजना के 5, राष्ट्रीय परिवार सहायता का 1, विधवा पेंशन का 1, वृद्धा पेंशन का एक, निशक्त पेंशन 1, संबल योजना के 7, आयुष्मान योजना के 40, उज्जवला के 33 सहित कुल 89 नये आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर प्रथम चरण मे प्राप्त आवेदनो मे से उज्जवला योजना के 12 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर, 4 हितग्राहियों को पेशन, दो हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं एक हितग्राही को शिक्षा प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान कर विधायक द्वारा वितरण किया गया। शिविर मे पार्षद पर्वत सिंह, प्रमोद सिंह, विलोकनाथ दाहिया, दीपा प्रजापति, राममिलन यादव, सुशील कोल, गोविंद सिंह मेश्राम, संग्राम सिंह आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर मे विधायक ने वितरित किया हितलाभ
Advertisements
Advertisements