मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सभी पात्र व्यक्ति हों लाभान्वित:कलेक्टर

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने चाहिए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी अभियान है, इस अभियान के अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही शासन के शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे तथा सभी व्यक्तियों को पात्रता के अनुसार जनहितकारी मूलक योजनाओं लाभ अधिकारी दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सोमवार को ब्यौहारी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर एवं राजस्व प्रकरणों समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 33 कल्याणकारी योजनाओं से आगामी 31 अक्टूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसके अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतते हैं तो उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी ने कलेक्टर को जानकारी प्रदान किया कि जन सेवा अभियान में जनपद, वार्ड आदि स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। अब आमजन को सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, बल्कि हम खुद हितग्राहियों के द्वार जाकर समस्याओं को हल कर रहे है। उन्होंने बताया कि शिविर में पी.एम. स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा, पी.एम. तथा सी.एम. किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लाभ पात्र लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि वे ग्रामवार शिविर लगाकर अभियान में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएँ जा रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों, न्यायालयीन प्रकरणों तथा राजस्व विभाग से अन्य जुड़े हुए प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय में करना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार ब्यौहारी श्री अभयानंद शर्मा राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *