मुख्यमंत्री के यूथ महापंचायत कार्यक्रम का जिले मे हुआ सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल मे आयोजित यूथ महापंचायत एवं युवा नीति की घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया जिले के रणविजय प्रताप सिंह महा विद्यालय मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोंधिया, आदर्श महा विद्यालय के प्राचार्य एमएन स्वामी, हेमलता लोक्स, सहित शिक्षक एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, तहसील स्तर पर देखा एवं सुना गया।
परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिले मे आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व केन्द्राध्यक्षों के साथ संबंधित थानों से प्रश्नपत्र प्राप्त किये जाने से लेकर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने तथा संबंधित परीक्षा केन्द्र के छात्रों को प्रश्नपत्र वितरण होने अर्थात प्रात: 9.30 बजे तक सतत् रूप से परीक्षा केन्द्र पर ही उपस्थित रहने व परीक्षा केन्द्र मे समस्त कर्मचारियों के मोबाईल बंद कराकर अलमारी मे शील्ड कराने एवं परीक्षा केन्द्र मे प्रश्नपत्रों के पैकेट प्रात: 8.30 बजे अपने समक्ष खुलवाने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षो से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सारिणी अनुसार प्रात: 7 बजे संबधित थानों मे अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित करेंगे। साथ दिये गए निर्देशों का पालन करेंगे।
स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम आज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन मे दोपहर 12 बजे से स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश मर्शकोले महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र होंगे।
लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरनें दिया गया प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरनें का मानपुर जनपद पंचायत मे मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सीईओ मानपुर राजेंद्र शुक्ला द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 खाते महिलाओं के खाते हस्तांरित किए जायेगे। लाड़ली बहना योजना का लाभ उन सब बहनों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रूपये से कम है। बहनों को इसके लिए कोई आय प्रमाण-पत्र नहीं देना होगा। बस एक फॅार्म भरना होगा, जिसे कर्मचारी आपके गाँव, मोहल्ले मे आकर भरवा लेंगे। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। आगामी 10 जून से बहनों के खाते मे पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को किसी को भी कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है।