कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश, 15 नवंबर को डगडौआ मे होगा कार्यक्रम
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदिवासी जन नायक बिरसामुण्डा के जन्मदिवस पर आगामी 15 नवंबर को जिले के करकेली ब्लाक अंतर्गत ग्राम डगडौआ मे होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं। इस कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंंगे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करने तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। इसी के तहत महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना को सस्तरा से डगडौआ मार्ग का जीर्णोद्धार कराने, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मंच विस्तार एवं हेलीपैड निर्माण के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं विशेषकर सीएम किसान कल्याण योजना तथा जन जातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने सभी निर्माण विभागों को अपने विभाग से संबंधित लोकार्पण एवं शिलान्यास से संबंधित कार्यो की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने गत दिवस ग्राम डगडौआ का दौरा कर जनप्रतिनिधियो के साथ कार्यक्रम निरीक्षण का निरीक्षण किया।