मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेन्सिंग आज

मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेन्सिंग आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 13 नवंबर 2020 को प्रात: 11 बजे से कांफ्रेन्सिंग आयोजित की गई है। जिसमें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, धान मिलिंग की समीक्षा, कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि), नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सम्बंध मे चर्चा, पथ विक्रेता उत्थान योजना (शहरी एवं ग्रामीण), स्वसहायता समूहों का सशक्तिकरण, त्यौहार एवं कोविड-19 के संबंध मे निर्देश आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण, एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन पोर्टल पर परिसम्पत्ति की जानकारी अद्यतन दर्ज करना, समस्त नगरीय निकायों मे एकल खाता प्रणाली लागू करने के संबंध में, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों मे रखी हुई अनुपयोगी राशि के संबंध मे चर्चा की जायेगी।

तार फेसिंग मे विद्युत प्रवाह प्रतिबंधित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि लोगो द्वारा तार की फेसिंग में विद्युत प्रवाह के कारण संरक्षित वन्य प्राणियों एवं व्यक्तियो की मौत हो रही है। ऐसी स्थिति मे तार की फेसिंग मे विद्युत प्रवाह को प्रतिबंधित करने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मप्र दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत तार की फेसिंग मे विद्युत प्रवाह को प्रतिबंधित किया है। उक्त आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।

मास्क का उपयोग नही करने वालों से वसूला जुर्माना
उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिलावासियों से मास्क का उपयोग करनें, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, बार-बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने की समझाइश दी जा रही है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायो पर अमल नही करने वाले लोगों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई। इसी क्रम मे तहसील करकेली अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार मे कोविड-19 से बचाव हेतु दुकानदारो एवं व्यक्तियों द्वारा मास्क ना लगाने एवं उचित दूरी का पालन ना किए जाने पर कुल 3500 रू जुर्माने की राशि वसूल की गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलावासियो से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवाई नही आ जाती, तब तक स्वयं की, परिवार की तथा अपने नगर के लोगों की सुरक्षा हेतु मास्क का उपयोग अवश्य करे। वर्तमान मे मास्क ही कोरोना संक्रमण का उपचार है।

सहकारी समितियों को साख सीमा स्वीकृत करें:कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु धान उपार्जन केंद्रों के लिए साख सीमा स्वीकृत करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला केंन्द्रीय सहकारी बैंक एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक उमरिया को दिए है। उन्होने जारी निर्देश मे 16 नवंबर 2020 से 16 जनवरी 2021की अवधि मे धान उपार्जन केंद्रों को प्रारभिक प्रशासकीय व्यवस्था बनाने एवं प्रासंगिक व्यय हेतु उपार्जन संस्था को पर्याप्त साख सीमा उपलब्ध करानें को कहा है।

हरियाली से खत्म होंगे जलवायु परिवर्तन के खतरे: कलेक्टर
उमरिया। जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जीवन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडने की आशकांए व्याप्त है। जिसका कारण वातावरण मे कार्बनडाई आक्साइड के स्तर का बढना है। कार्बनडाई आक्साइड को कम करनें के लिए हरियाली बढानी होगी। इसके लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा को अपनी आदत मे लाना होगा। इस आशय के विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जीवन पर पडने वाले विपरीत प्रभावो पर आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को प्लास्टिक एवं पालीथीन से बनी वस्तुओं के उपयोग को हत्सोसाहित करना होगा। साथ ही प्लास्टिक एवं पालीथीन का उपयोग रिसायकिल कर सडक निर्माण आदि मे किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अनिल सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण ठण्ड ऋ तु मे अधिक ठण्डी, वर्षा ऋ तु मे अधिक वर्षा तथा ग्रीष्म ऋ तु मे अत्याधिक गर्मी का सामना जन मानस को करना पडता है। यह प्रभाव साल दर साल बढता जा रहा है। जिसके कारण ग्रीष्म ऋ तु मे लूताप घात के प्रकरण वायु प्रदूषण से हड्डी तथा ह्दय संबंधी बीमारियां बुखार, एलर्जी, कुपोषण तथा मानसिक बीमारियां बढ़ रही है। इन सबसे मुक्ति पाने या प्रभाव को कम करने हेतु हरियाली बढानी होगी। इसके लिए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण तथा वृक्षो की सुरक्षा के लिए अपने हाथ बढाने होगे। उन्होने कहा कि यह जानकारी मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी बैठकों, सार्वजनिक कार्यक्रमों आदि मे आम जन को अवगत कराया जाना चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *