नौसेमर के ग्रामीणो ने एसईसीएल और राजस्व विभाग पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत नौसेमर के ग्रामीणो ने एसईसीएल तथा राजस्व विभाग के अमले पर घर व जमीने छोडऩे का दबाव बनाने, मारपीट, गाली-गलौज तथा महिलाओं के सांथ अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि कालरी के अधिकारी और कर्मचारी आये दिन गांव मे आकर उन्हे यहां से हटने के लिये कहते हैं। उनके द्वारा बुजुर्ग तथा युवाओं को डराया, धमकाया जाता है। विगत कुछ महीने पहले एक कालरी के कर्मचारी ने घर मे बैठी महिला के सांथ अश्लील हरकतें भी की थी, जिसकी शिकायत नौरोजाबाद थाने मे भी की गई थी, परंतु आज तक कोई कार्यवाही आरोपी के विरूद्ध नहीं हुई है। ग्रामीणो का यह भी कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुले मंच से घुलघुली तथा आसपास के लोगों को यह आश्वासन दिया गया था कि एसईसील की कोयला खदानो के लिये किसी को भी विस्थापित नहीं किया जायेगा। नौसेमर गांव के ग्रामीणो ने बताया कि वे वर्षो से पुश्तैनी रूप से यहां रहते चले आ रहे हैं। करीब 8 साल पहले उन्हे शासन द्वारा आबादी भूमि के भूखण्ड धारक पट्टा भी प्रदाय किया गया था, इसके बावजूद उन्हे प्रताडिंत किया जा रहा है। यहां तक कि तहसील से उन्हे जो नोटिस जारी हो रही है, उस पर किसी अधिकारी तक के हस्ताक्षर नहीं हैं। विभगीय कर्मी न तो मुख्यमंत्री की घोषणा को मान रहे हैं, नां ही सरकार के पट्टे को। ग्रामीणो ने प्रशासन से इस कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है।
तत्कल कार्यवाही करे सरकार व प्रशासन
एसईसीएल जोहिला तथा तहसील के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा का माखौल उड़ाना दुर्भाग्यजनक है। ग्रामीणो को लगातार गैरकानूनी तरीके से प्रताडि़त किया जा रहा है। इससे घुलघुली, नौसेमर सहित कई गावों मे तनाव व्याप्त है। जिला प्रशासन लोगों को फर्जी नोटिस देने तथा बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं के सांथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करे।
अजय सिंह अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, उमरिया