मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का प्रसारण आज
मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे होगा जिला स्तरीय आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता मे रविवार 8 मई को सायं 6 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड मे आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का जिले मे सीधा प्रसारण किया जायेगा। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन मे प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि लाडली लक्ष्मी उत्सव का लाईव प्रसारण weblink पर देखा एवं सुना जा सकेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत स्तर पर सभी लाडली बालिकायें व उनके अभिभावक टेलीवीजन, मोबाईल के माध्यम से जुड़ेंगे। इस हेतु ग्राम पंचायत भवनों मे उपलब्ध टेलीवीजन सेट, सीधा प्रसारण, आँगनवाडी केन्द्रों मे लाडली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की बैठक के अलावा जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी कक्ष, सभागार, शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, सामुदायिक भवनों अथवा सभागृहों मे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जानें के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि लाडली बालिकायें व उनके अभिभावक मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन सुन सकें।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का प्रसारण आज
Advertisements
Advertisements