मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय, 24 और 25 नवंबर को होगा प्रवास

वन विभाग की होगी समीक्षा
उमरिया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 24 और 25 नवंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे वन विभाग की समीक्षा के सांथ ही करकेली जनपद के ग्राम डगडौआ मे आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। सीएम के कार्यक्रमो को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को पृथक-पृथक जिम्मेदारियों सौंपी हैं। इसी तारतम्य मे उन्होने विगत दिवस कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया था।
800 हितग्राहियों को लाभ दिलाने का लक्ष्य
कलेक्टर ने अधिकारियो से कहा है कि वे सीएम के कार्यक्रम मे 800 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने हेतु समुचित व्यवस्था करें। जिला प्रशासन ने वनाधिकार प्रमाण पत्र वितरण, आदिवासी छात्राओं का सम्मान, स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिमिट का वितरण, सीएम स्ट्रीट वेण्डर हितग्राहियों को ऋ ण प्रदाय, फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन को धान उपार्जन का दायित्व सौपनें, वन समितियों का सम्मान, कन्या पूजन कार्यक्रम तथा भोजन व्यवस्था आदि के संबंध मे संबंधित समितियों के सदस्यों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
चिकित्सक होंगे सम्मानित
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक चिकित्सकों की ड्यिुटी लगानें तथा दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *