शहडोल/सोनू खान । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जुलाई को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेगें। शहडोल जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान 01 जुलाई को प्रातः 11:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:35 बजे उमरिया हेलीपैड पहुंचेंगे। श्री चौहान उमरिया हवाई पट्टी से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:05 बजे शहडेाल जिले के जमुई हेलीपैड पहुंचेगें वे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे ग्राम पंचायत जमुई पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1:40 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रमांे में शामिल होगें। मुख्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी से प्रस्थान कर दोपहर 2:45 बजे मेडिकल काॅलेज शहडोल पहुंचेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3:30 बजे मेडिकल काॅलेज शहडोल से प्रस्थान कर दोपहर 3:40 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेंगे तथा यहां से 3:45 बजे उमरिया के लिए रवाना होगें।
मुख्यमंत्री आज शहडोल प्रवास पर
मुख्यमंत्री करेंगे राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 01 को शहडोल जिले के ग्राम पंचायत जमुई से राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। शहडोल संभाग में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर चलाए जा रहें राजस्व सेवा अभियान के अन्तर्गत संबंधित अविवादित नामातंरण, फौती नामातंरण, सीमाकंन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। वहीं ग्राम सेवा अभियान के अन्तर्गत शहडोल संभाग में वृहद स्तर पर वृक्षारोपणए वैक्सीनेशन, आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाहीए खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न पर्ची तैयार करने की कार्यवाही, तालाबों व अन्य जल स्त्रोतो का संवर्धन सहित अन्य कार्य किए जाएगें।
सड़क हादसा में एक की मौत, एक गंभीर
शहडोल । संभागीय मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रूँगटा तिराहे के समीप अमलाई की ओर जा रही टमाटर से लदी एक पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वाहन क्रमांक एमपी 18 ga 4817 क्रमांक की पिक अप के चालक जब वाहन को तेज गति से चलाते हुए आ पहुंचा था, तभी सामने की ओर से अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार चौधरी नामक युवक से उसकी भिड़ंत हो गई। राजेश स्थानीय एसईसीएल की रेलवे कॉलोनी का निवासी बताया गया है, 32 वर्षीय युवक अपने दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 18mf 0882 से आ रहा था, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा आदि करवाने के बाद शव विच्छेदन तथा आगे की प्रक्रिया के लिए यहां से उठाया गया।
वहीं पिकअप वाहन चला रहे युवक को घायल अवस्था में ही चिकित्सालय भिजवाया गया है ,पिकअप वाहन चला रहे युवक के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, अमलाई पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुटी हुई है।
Advertisements
Advertisements