मुख्तार अंजुमन रजाये मुस्तफा कमेटी के सदर निर्वाचित

मुख्तार अंजुमन रजाये मुस्तफा कमेटी के सदर निर्वाचित
चंदिया।
नगर के युवा अधिवक्ता मुख्तार खान को अंजुमन रजाये मुस्तफा कमेटी का सदर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को आयोजित कमेटी की बैठक मे मुख्तार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर अमीउल्लाह खान, हाजी इम्तेयाज खान, अब्दुल रऊफ खान, हाजी असफाक खान, हाजी कुदरत खान, मो नूर रजा खान, मो. तकी खान सहित भारी तादाद मे कमेटी के सदस्य मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पहले मो. रफीतुल्लाह खान सदर का कामकाज संभाल रहे थे। जिनका कार्यकाल खत्म होने पर नई कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। शहर व समाज के गणमान्य नागरिकों ने नवनिर्वाचित सदर मुख्तार खान को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *