प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही, अतिक्रमणकारियों को थमाये नोटिस
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। इसी के तहत कल अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किये गये। बताया गया है कि गांव स्थित गढ़ी तथा बस स्टेण्ड मे कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर गैरकानूनी कब्जे किये गये हैं। विगत 26 अक्टूबर को दशहरे के दिन हुई मारपीट का एक कारण यहां पर हुआ अतिक्रमण भी है। जिसकी वजह से काफी वाद-विवाद भी हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल द्वारा रात मे अमरपुर पहुंच कर हालात पर नियंत्रण किया गया था। गांव मे व्याप्त तनाव के कारण प्रशासन को बाजार बंद करने के सांथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और निषेद्याज्ञा लागू करनी पड़ी थी। बताया जाता है कि दशहरा के दिन हुई वारदात की तहकीकात मे विवाद की असली वजह सामने आने के बाद उक्त कदम उठाये जा रहे हैं।
शुक्रवार को शुरू हुई कार्यवाही
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह से तहसीलदार दशरथ सिंह, राजस्व निरीक्षक, संबंधित पटवारी तथा पुलिस अमले द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भिजवाने की कार्रवाई शुरू की गई है। जिसके बाद पूरे इलाके मे तहलका मच गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के गढ़ी चौराहा तथा बस स्टेण्ड मे लाखों रूपये कीमती सरकारी भूमि पर निर्माण कर व्यापारिक तथा अन्य गतिविधियां की जा रही है। जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है बल्कि प्रदूषण और गंदगी भी फैल रही है। यही कारण है कि अतिक्रमणकारियों तथा अन्य ग्रामीणो के बीच आये दिन कहासुनी होती रहती है।
नोटिस लेने से किया इंकार
वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जाधारी राजस्व और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होने नोटिस लेने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे अपनी भूमि पर कई वर्षो से काबिज हैं, यह कार्यवाही राजनैतिक दबाव और द्वेषवश की जा रही है। जबकि पुलिस के मुताबिक बस स्टेण्ड मे अतिक्रमण के कारण यहां लगातार असमाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती है। बताया गया है कि नोटिस लेने से इंकार करने पर अमले द्वारा अतिक्रमणकारियों के मकानो पर नोटिस चस्पा की गई है।
तो बलपूर्वक होगी कार्रवाई
सूत्रों ने बताया है कि अमरपुर की पुरातत्विक गढ़ी के पास की कई एकड़ जमीन लोगों द्वारा हथिया ली गई है। जिसे मुक्त कराना बेहद जरूरी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नोटिस देने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इसे बलपूर्वक हटवा दिया जायेगा। इसके अलावा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
शांति समिति की बैठक मे इस मामले पर विस्तार से हुई चर्चा के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुसार कार्यवाही शुरू की गई है।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया
जिला प्रशासन द्वारा अमरपुर मे अतिक्रमण हटाने के लिये संबंधितजनो को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध मे शांति समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया था।
विकास कुमार शाहवाल
एसपी, उमरिया