मुकुंदपुर पहुंचा बमेरा से लाया गया बाघ
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पतौर परिक्षेत्र के ग्राम बमेरा से विगत 22 सितंबर को लाया गया बाघ अब मुकुंदपुर चिडिय़ाघर पहुंच गया है। यहां उसका इलाज भी शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यह बाघ 19 सितंबर को बमेरा गांव के एक किसान के घर मे बंधे मवेशियों का शिकार करने घुसा था। इसी दौरान घर के लोग जाग गये और अपने जानवरों को बचाने की कोशिश करने लगे, तभी बाघ ने दम्मा यादव नामक वृद्ध को दबोच लिया। हलांकि ग्रामीणो के शोर मचाने पर वह किसान को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। बाघ के हमले मे जख्मी दम्मा की जबलपुर ले जाते समय मौत हो गई थी। इसी बीच बाघ को फिर से बमेरा मे देखा गया, वह एक खेत मे बैठा हुआ था। अंतत: 22 सितंबर को बाघ को रेस्क्यू कर ताला लाया गया। जांच मे वह बुरी तरह जख्मी पाया गया, जिसके शरीर पिछला हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था। लिहाजा उसका ताला स्थित बाड़े मे ही इलाज शुरू किया गया। पार्क के अनुविभागीय अधिकारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि बाघ को तत्काल विशेष केयर और बड़े इलाज की जरूरत थी, जो कि ताला मे संभव नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए घायल टाईगर को मुकुंदपुर जू शिफ्ट किया गया। जहां उसकी हालत मे तेजी से सुधार हो रहा है।