मुकुंदपुर पहुंचा टी-25 का बेटा
मां के मरने पर 4 वर्ष पूर्व रेस्क्यू कर लाया गया था बाघ शावक
उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा स्थित बाड़े मे रखे नर बाघ को राजा मार्तण्ड सिंह जू मुकुन्दपुर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त नर बाघ को 4 वर्ष पूर्व इसकी मा टी-25 की मृत्यु के उपरांत अरहरिया नामक स्थान से रेस्क्यू किया गया था। इसके साथ एक नर और एक मादा शावक भी रेस्क्यू किये गये थे, जिन्हें गत वर्ष सतपुड़ा टाईगर रिजर्व भेजा गया था। कार्यवाही के दौरान सहायक संचालक स्वरूप दीक्षित, अभिशेष तिवारी, वन्यजीव सहायक शल्यज्ञ डा. नितिन गुप्ता, डा. तोमर एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्राधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
मनुष्यों से हो गई दोस्ती
पार्क सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर बाघ का लालन-पालन मनुष्यों द्वारा किये जाने के कारण यह मानव उपस्थिति का आदी हो गया था। गत माह वन्यजीव विशेषज्ञों के दल ने इसे स्वच्छंद विचरण हेतु वनों में छोड़े जाने हेतु अनुपयुक्त बताया था। ऐसे मे मुकुन्दपुर जू से मांग प्राप्त होने पर सक्षम अनुमति प्राप्त की गई।
26 को बांधवगढ़ पहुंची थी टीम
बाघ लेने 26 मई 2021 को मुकुन्दपुर जू से संचालक संजय राजखेरे के नेतृत्व मे एक टीम बांधवगढ़ पहुची थी। अगले दिन 27 मई 2021 को सायं 4.30 बजे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ की उपस्थिति मे इसे बाड़े मे ट्रंकुलाइज कर सायं 6.15 बजे मुकुन्दपुर हेतु रवाना किया, जहा इसे रात्रि मे बाड़े मे छोड़ा गया। भेजने के पूर्व नर बाघ के सेंपल भी एकत्रित किये।