मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली जिम्मेदारी

मुंबई। बुधवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया. सिंह की जगह हेमंत नगराले ये जिम्मेदारी संभालेंगे. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने 29 फरवरी 2020 को आईपीएस अधिकारी संजय बरवे की जगह इस पद की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन पद संभालने के करीब एक साल बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह को हटा दिया गया है. उनकी तैनाती अब डीजी होम गार्ड के तौर पर की गई है। सूत्रों के अनुसार दक्षिण मुंबई के एक पॉश इलाके में मिले विस्फोटक से भरे वाहन रखने में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की संलिप्तता के कारण परमबीर सिंह को पद से हटाया गया है. वाजे को 25 मार्च तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया था. ज्ञात हो कि सचिन वाजे को पिछले साल 16 वर्षों के बाद निलंबन समाप्त कर मुंबई पुलिस की सेवा में बहाल किया गया था. सचिन वाजे को पुलिस सेवा में वापस लाने में परमबीर सिंह का योगदान माना जाता है। दरअसल वह उस रिव्यू कमिटी का हिस्सा थे, जिसकी सिफारिश पर सचिन वाजे को दोबारा सेवा में लिया गया था। परमबीर सिंह इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर डीजी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा वह ठाणे के कमिश्नर के पद पर भी रह चुके थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *