मुंबई के अरब सागर में ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर को अरब सागर में ऑयल रिग के पास की इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई। मुंबई के अरब सागर में एक ऑयल रिग के पास तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे और सभी को रेस्क्यू कर लिया गया. लोगों को ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और पांचवें को ओएनजीसी के रिग सागर किरण की रेस्क्यू बोट से बचाया गया. भारतीय नौसेना ने ओएनजीसी हेलीकॉप्टर के यात्रियों के बचाव के लिए सीकिंग और एएलएच हेलीकॉप्टर और भारतीय नौसेना के जहाज तेग को तैनात किया. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को मुंबई हाई में सागर किरण में ओएनजीसी रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में उतरने के लिए फ्लोटर्स का उपयोग करना पड़ा, जो ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं, जो कर्मचारियों और सामान को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं. बयान में कहा गया है कि अब तक सभी लोगों को बचा लिया गया है. ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर, में छह ओएनजीसी कर्मी और एक व्यक्ति कंपनी के साथ काम करने वाले ठेकेदार से संबंधित था. अधिकारियों ने कहा कि समुद्र में तटरक्षक के एक जहाज को मौके पर पहुंचने के लिए मोड़ दिया गया और एक अन्य जहाज बचाव अभियान में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हुआ.अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल तथा भारतीय नौसेना ने ओएनजीसी के साथ सहयोग किया, ताकि बचाव कार्य में और तेजी लाई जा सके. पोत मालवीय 16, जिसे एमआरसीसी मुंबई ने बचाव अभियान में शामिल होने के लिए डायवर्ट किया था.

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *