मुंबई एयरपोर्ट से 60 करोड़ की ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

मुंबई। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई हवाई अड्डे से 60 करोड़ रूपये मूल्य का ड्रग्स बरामद किया है. इस संबंध में मुंबई कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से जिम्बाब्वे की रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला 12 फरवरी को जिम्बाब्वे से मुंबई एयरपोर्ट आई थी उसके समान की तलाशी के दौरान 6 किलो ग्राम हेरोइन औऱ 1480 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुए हैं. अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत 60 करोड़ आंकी जा रही है.महिला ने यह ड्रग्स अपनी ट्रॉली बैग और फाइल फोल्डर में छुपा कर रखे हुए थे. इससे पहले शनिवार को इंडियन नेवी और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के रास्ते से आ रही 763 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया गया. जब्त की गई इस ड्रग्स की बड़ी खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है. ड्रग्स की इस खेप को पकड़ने की कार्रवाई को डीप समुद्र में जाकर अंजाम दिया गया. ड्रग्स की इस बड़ी खेप में हशीश, हेरोइन और मेथामफोटामाइन शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारियों के मुताबिक ड्रग्स की यह खेप पाकिस्तान के रास्ते आ रही थी. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला ऐसा ऑपरेशन था, जिसमें समुद्र के भीतरी भाग में मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले थे. एजेंसी के पास इस बात की खुफिया जानकारी थी कि भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाने वाली 2 बड़ी नावें, जो अरब सागर से गुजरात या मुंबई की ओर आ रही है. अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से उस सटीक जगह के बारे में नहीं बताया जहां से एनसीबी और नौसेना के जांबाजों ने ड्रग्स की खेप ले जाने वाले जहाजों को रोका था.

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *