बांधवभूमि, उमरिया
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि गत दिवस जिले के शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली स्थित महात्मा गांधी परिसर मे मनाई गई। युवा टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे डॉ. कलाम के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर मे नीम, आंवला व अशोक के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उन्हे देश का महान सपूत बताया। उन्होने कहा कि एक सामान्य परिवार से निकले एपीजे संसाधनो के अभाव तथा अनेक समस्याओं के बावजूद अपनी लगन, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के कारण भारत ही नहीं पूरी दूनिया के लिये मिसाल बन गये। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य हरलाल अहिरवार, डॉ. आरके झा, डॉ. गंगाधर ढोके, पाली थाना के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।
मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया पौधारोपण
Advertisements
Advertisements