मिशन अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र करकेली का प्रशिक्षण संपन्न

उमरिया। मिशन अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र करकेली मे पांचवें चरण का एफएलएन प्रशिक्षण का समापन समारोह मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुमिता दत्ता डीपीसी, विनोद मिश्रा, प्राचार्य डाइट उमरिया, रवींद्र पटेल बीएसी, एवं जिला डाइट प्रशिक्षण प्रभारी, एसके गौतम बीआरसी, लल्लू लाल महोबिया बीएसी, करकेली द्वारा प्रशिक्षणार्थी को मार्गदर्शन दिया गया।

जिले मे 30 हैण्डपंपो की मरम्मत
उमरिया। सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने बताया कि पेयजल समस्या का निराकरण करते हुये विभाग द्वारा विकासखण्ड करकेली के ग्राम चाँदपुर, झिलमिली, अखडार, सकरवार, कठौलिया, चरगवा, कॉलोनी, विकासखण्ड मानपुर के ग्राम मरदरी, परासी, मुडग़ुड़ी, चिमटा, कोटरी, लखनौटी, भड़ारी, नरवार, नौगवा, विकासखण्ठ पाली के ग्राम खिचकिड़ी, चोरहा, बरदढ़ार सहित जिले मे 30 नग हैण्डपंपो का मरम्मत कार्य किया गया।

30 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भठ्ठी शराब जब्त
उमरिया। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि जिले मे अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय एवं चौर्यनयन के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत वृत्त उमरिया मे आबकारी दल की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम पतरेई मे अमित ंिसंह पिता कमलेश सिंह के कब्जे से 30 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर हाथ भठ्ठी शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है। कार्यवाही मं आबकारी उप निरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी, आबकारी आरक्षक मुकेश पटेल, केसरी चंद्र बर्मन शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *