उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कोरोना संक्रमण विश्वव्यापी समस्या है। संकट की इस घड़ी का हम सबको मिल कर सामना करना है। जनता को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे हेतु सात दिन तक घर से बाहर नही निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें। सीएम श्री चौहान वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी सात दिनों में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जनता स्वयं कोरोना कफर््यू का पालन करें। इस दौरान गेहूं का उपार्जन जारी रहेगा।
मिल कर करें संकट का सामना: शिवराज
Advertisements
Advertisements