मिनि स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण करेंगे कमिश्नर

मिनि स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण करेंगे कमिश्नर
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आगामी 9 नवम्बर 2022 को जिले के नगर पंचायत चंदिया मे मिनी स्मार्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर उनके द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। जानकारी के अनुसार भ्रमण के दौरान कमिश्नर तहसील कार्यालय चंदिया मे फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 हेतु फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटो परिचय पत्र की समीक्षा करेंगे। वे तहसील चंदिया के ग्राम पंचायत बरेठा एवं बाका मे जल जीवन मिशन, समूह जल प्रदाय कार्यो का अवलोकन भी करेंगे।

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध
बांधवभूमि, उमरिया
उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण राशिद खान ने बताया कि विभाग द्वारा राज किशोर गुप्ता कृषि विकास केंद्र मानपुर के यहां से नागार्जुना फर्टिलाईजर एण्ड केमिकल लिमिटेड के उर्वरक का सेम्पल लिया गया था। जो कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला सागर द्वारा अमानक स्तर का पाया गया है। जिस पर इस उर्वरक के जिले मे क्रय, विक्रय तथा परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पठारी मे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत पठारी मे गत दिवस नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। पठारी सरपंच गोविंद गौतम (बंटा महाराज) की अध्यक्षता मे हुए शिविर के दौरान करीब 50 ग्रामीण उपस्थित थे। जिन्हे नशा मुक्ति व नशा के दुष्परिणाम बता कर आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया सांथ ही लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे सचिव कमलेश चौधरी, पंच नवीन पांडेय, प्रिंस पंडित, शांति कोल, समाज सेवी हिमांशु तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा, रेणुका सिंह, सुनील प्रजापति, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *