नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन दुर्घटना का शिकार हो गया है। बुधवार सुबह सेंट्रल इंडिया में एयरबेस पर कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान टेक ऑफ करते वक्त भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया।दुर्घटना में एक ग्रुप कैप्टन की जान चली गई है। हालांकि, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी है।भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताकर कहा, इस दुखद दुर्घटना में इंडिनय एयरफोर्स ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त कर दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।बता दें कि इसके पहले जनवरी महीने में 5 तारीख को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसे का शिकार हो गया था। मिग-21 फाइटर जेट में तकनीकी खराबी के बाद सूरतगढ़ के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में पायलट सुरक्षित था। दरअसल, भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह विभिन्न भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है, जो जमीन पर मार करने में सक्षम है। यह विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ रही है। इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 लड़ाकू मिसाइल ले जा सकता है।
मिग-21 बाइसन दुर्घटना का शिकार, दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन की गई जान
Advertisements
Advertisements