मास्क लगायें, बनाये रखें दूरी

मास्क लगायें, बनाये रखें दूरी
सीएम शिवराज की जनता से अपील, जिले की मीडिया से मांगा सहयोग
उमरिया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से निजात दिलाने मे मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करे। इस समस्या का मुकाबला हम सब को दलगत राजनीति और आपसी मतभेदों को भुला कर करना होगा। मुख्यमंत्री ने कल वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जिले के संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने संक्रमण रोकने तथा उपचार के संबंध मे राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे खुद समाज के सभी वर्गो से संवाद कर रहे हैं।
लॉकडाउन से परहेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये इसके चैन को को तोडऩा बेहद जरूरी है। लाकडाउन लगाने से आर्थिक गतिविधियां थम जाती हैं और गरीब पस्त हो जाते है। महामारी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय मास्क का व्यवस्थित तरीके से उपयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखना, भीड भाड एवं सार्वजनिक आयोजनों से बचना है। उन्होने बताया कि प्रदेश मे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेंशन किया जा रहा है।
कोरोना वारियर बनें नागरिक
स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के तहत वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गांधी यात्रा संपन्न हुई थी। श्री चौहान ने नागरिकों से देश एवं प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए कोरोना वारियर्स बन कर सेवायें देने की अपील की है। इसके लिये 181 या माय जीओवी एमपी डाट इन पर पंजीयन करा कर सहभागी बना जा सकता है। कोरोना वारियर्स मास्क वितरण, वैक्सीनेशन, रोको टोको अभियान तथा हेल्प डेस्क व्यवस्था आदि मे सहयोग दे सकेंगे। उन्होने कहा कि धर्म गुरू, राजनैतिक लोग, व्यवसायिक संगठन तथा स्वयं सेवी संस्थाएं, युवा तथा समाज के सभी वर्ग के लोग कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायों का पालन करें तथा अपने पडोसियों, संबंधियों, परिवार जनों, सहयोगियों एवं समाज को इस हेतु प्रेरित भी करें। इसके पूर्व अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने पावर प्वाइंट प्रजन्टेशन के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति , बढते प्रभाव तथा प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओ तथा आगें की रणनीति की जानकारी दी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *