माल सहित पकड़े गये लूट के आरोपी
पुलिस को मिली अहम सफलता, दो दिन पहले स्टेशन के पास हुई थी वारदात
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व उमरिया स्टेशन से घर जा रहे पाली न्यायालय के लिपिक के सांथ लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि सर्वेशचंद्र मिश्रा पिता शंकरदत्त मिश्रा निवासी ज्वालामुखी कालोनी उमरिया गत 22 फरवरी की रात करीब 10 बजे रेल्वे स्टेशन से पैदल अपने घर ज्वालामुखी कालोनी जा रहे थे। तभी रेल्वे लाइन के किनारे 3 बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट कर मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद तथा एक बैग छीन कर फरार हो गये। जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 341, 394, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
एसपी ने घोषित किया ईनाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने टीआई सुंदरेश सिंह मेरावी के नेतृत्व मे एक टीम गठित करने के सांथ आरोपियों पर ईनाम की घोषणा कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू की गई। जिसमे सतेंद्र उर्फ छोटू झारिया पिता शीतल प्रसाद झारिया निवासी विकटगंज, विनीत केवट पिता कुंजीलाल केवट निवासी स्टेशन रोड उमरिया तथा सतेंद्र सिंह उर्फ रवि पिता पुष्पेंद्र सिंह निवासी स्टेशन रोड द्वारा वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल,15000 रुपये नगद तथा सामान सहित बैग कुल कीमती 18 हजार 500 का मशरूका बरामद कर लिया है। तीनो आरोपियो को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
तत्परता ने दिलाई सफलता
घटना के दो दिनो मे ही आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे करने की इस कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन, एसडीओपी रविकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन के अलावा टीआई सुन्द्रेश सिंह, उनि सरिता ठाकुर, सत्यदेव यादव, सउनि दिनेश तिवारी, सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, बृजेश सिंह, प्रआर विनोद प्रजापति, ताराचंद बघेल, दिलीप गुप्ता, आकाश दास, विनोद सिंह, ओमकार सिंह, आशीष सिंह, जयप्रकाश नामदेव, आरक्षक राजकुमार, प्रमोद जाटव, प्रवेश कुमार, नीलेश सिंह, जगदीश तिवारी, अरविंद सेन, शिवकुमार, आसिम, भगत सिंह, सायबर सेल के संदीप सिंह आदि का सराहनीय योगदान था।