बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम मालाचुआ के उप स्वास्थ्य केंद्र को डिलेवरी पाइंट बनाने की कवायद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह सुविधा न होने से मालाचुआ सहित आसपास के कई गांवों की महिलाओं को प्रसव के लिए घुनघुटी स्वास्थ्य केंद्र, पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला चिकित्सालय शहडोल लेकर भागना पड़ता था जिससे उन्हे भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। कई बार तो महिलाओं की जान पर ही बन आती थी। इसे ध्यान मे रखते हुए यह पहल की गई है।
गंदगी पर नाराज कलेक्टर
बीते दिनो जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उप स्वास्थ्य केंद्र मालाचुआ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां गंदगी व अनियमितता देख उन्होने काफी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने केन्द्र के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि उप स्वास्थ्य भवन मे नियमित साफ -सफाई बनाये रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मालाचुआ मे प्रसव केन्द्र बनाने की हुई पहल
Advertisements
Advertisements