मार्निग वॉक के बहाने प्रभारी मंत्री ने किया नगर भ्रमण

मार्निग वॉक के बहाने प्रभारी मंत्री ने किया नगर भ्रमण
देखी बस्तियों की सफाई व्यवस्था, पीएम आवास हितग्राहियों से ली जानकारी
उमरिया। जिले के पहले प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने रविवार की सुबह मार्निग वॉक के बहाने नगर की बस्तियों का भ्रमण किया। मंत्री ने वहां की सफाई व्यवस्था देखी और प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माणाधीन मकानो का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने हितग्राहियों से से भी चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिलीप पांडे, मनीष तिवारी, दीपक छत्तवानी, शंभूलाल खट्टर सहित तथा नपा के उपयंत्री देवल सिंह मौजूद थे।
कचरा हटाने के दिये निर्देश
शासन के आयुष, जल संसाधन राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी राम किशोर नानो कांवरे सुबह-सुबह लाव-लश्कर के सांथ अचानक शहर की बस्तियों मे पहुंच गये। इस दौरान उन्होने नगर के वार्डो की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री ने कोर्ट चौराहे पर पड़ा कचरा का ढेर हटाने, नगर पालिका परिसर तथा प्रशासनिक भवन की साफ -सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए।
पूंछा-पैसे तो नहीं लेते अधिकारी
भ्रमण करते हुए मंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे एक मकान मे जा घुसे। उन्होने हितग्राही से किस्त के संबंध मे जानकारी ली और पूछा..कोई अधिकारी फाईल बढ़ाने के लिये पैसे तो नहीं मांगता। जिस पर हितग्राही ने इससे इंकार कर दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सफाई कर्मियो से भी चर्चा की। इसी तरह धावड़ा कालोनी मे उन्होने चौपाल लगाकर वार्डवासियों को शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओ की जानकारी दी एवं आगे आकर उनका लाभ लेने का आहवान किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *