समस्या का शिकार नौरोजाबाद नगर पंचायत के नागरिक
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। वर्षों पूर्व तहसील मुख्यालय बनने के बावजूद नौरोजाबाद नगर आज भी विकास की बाट जोह रहा है। और तो और शहर के वार्ड नंबर 01 के माथिका टोला मे जाने का कोई मार्ग तक नहीं है, जिससे लोगों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही दिक्कत गुरुवार को एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शव को पहुंचाने के दौरान आई। बताया गया है कि मोहल्ले मे रहने वाले 50 वर्षीय संतलाल की मौत शहडोल मे हो गयी थी, जिसका पार्थिव शरीर शहडोल से एम्बुलेंस पर लाया गया परन्तु नौरोजाबाद महाविद्यालय के आगे चालक वाहन को नहीं ले जा सका। मजबूरन परिजनों को एक किलोमीटर तक खाट पर लाद कर शव कीचड़ भरे रास्ते से ले जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि यह वार्ड नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशल बाई का है। वे पूर्व मे भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अध्यक्ष के इस कार्यकाल मे उन्हें सड़क की समस्या से निजात मिल जाएगी।
मार्गविहीन है अध्यक्ष के वार्ड का टोला
Advertisements
Advertisements